Jo bhi jitni bar likhunga.....tum par hi har baar likhunga....:))
Hi friend, It has been a really long time i have come up with something. Here it is, as all I was wondering that what to write about?? So I wrote, what I write....A poem.... This post is for you, my beloved reader..... जो भी जितनी बार लिखूंगा, तुम पर ही हर बार लिखूंगा! दिल के कोरे काग़ज़ पर, अब नाम तेरा ‘सरकार’ लिखूंगा.... तुम दो उत्तर, या ना दो तुम; ख़त मैं बारम्बार लिखूंगा.... (बारम्बार= always) लाख़ करो तुम नफ़रत हमसे, ‘नफ़रत’ को भी ‘प्यार’ लिखूंगा...... सरल नहीं सच्चाई लिखना, पर मैं सच हर बार लिखूंगा`..... इश्क़ के आँसू, आँख में भरकर; याद करूँगा, ‘प्यार लिखूंगा’.... कभी कभी मुश्ताक़ लिखूंगा, ( मुश्ताक़ = interested, eager) कभी कभी बेज़ार लिखूंगा, ...